scorecardresearch

देशभर में मनाया जा रहा है दशहरा का पर्व, पश्चिम बंगाल में होगी सिंदूर खेला की रस्म

आज पूरे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा मनाया जा रहा है. आज के दिन रावण दहन की परंपरा है. हालांकि कोरोना की पाबंदियों के कारण दिल्ली समेत तमाम शहरों में सीमित स्तर पर यह कार्यक्रम होगा. दिल्ली में लाल किले के पास होनेवाले रावण दहन कार्यक्रम में पटाखों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. पटाखों की आवाज सुनाने के लिए पिछले साल के रिकॉर्डेड साउंड का इस्तेमाल होगा. साथ ही रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों की ऊंचाई भी इस बार कम कर दी गई है. दशहरे के दिन आज कोलकाता के पूजा पंडालों में सिंदूर खेला की रस्म होगी. माना जाता है कि है कि दशहरे के दिन मां दुर्गा की धरती से विदाई होती है और इस अवसर पर महिलाएं उन्हें सिंदूर अर्पित कर आशीर्वाद लेती हैं. देखें जीएनटी एक्सप्रेस.

India is celebrating Dussehra today. Dussehra, also known as Vijayadashami, is celebrated with great zeal and enthusiasm across the country. Watch GNT express.