scorecardresearch

Top News: UP के उन्नाव में देश की पहली AI यूनिवर्सिटी का उद्घाटन, देखें आज की बड़ी खबरें

आज देशभर में हरियाली तीज का पावन पर्व मनाया जा रहा है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं. मुरादाबाद, अयोध्या और वृंदावन में तीज की रौनक दिख रही है. रामनगरी अयोध्या में झूलन उत्सव मेले का शुभारंभ हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के अरियालूर में गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना की. उन्होंने महान चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती समारोह में भाग लिया. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इक्कीसवीं सदी का भारत साइंस की सदी का है और स्पेस सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री ने ज्ञान भारत मिशन की शुरुआत का भी जिक्र किया, जिसका उद्देश्य पांडुलिपि संरक्षण है. उन्होंने बताया कि यूनेस्को ने 12 मराठा किलों को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के रूप में मान्यता दी है. उत्तर प्रदेश के उन्नाव में देश की पहली एआई यूनिवर्सिटी का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया.