scorecardresearch

GNT Express: दिल्लों वालों को मिली स्वच्छ हवा, बारिश के कारण धूल के कण भी हुए कम.. देखें अन्य बड़ी खबरें

हरियाली तीज आज मनाई जा रही है, जिसमें महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन हरे रंग के परिधान और चूड़ियों का विशेष महत्व है. विवाहिता और अविवाहिता दोनों ही यह व्रत रखती हैं. अयोध्या में झूलनोत्सव का शुभारंभ हुआ है, जहां रामलीला के विग्रह सोने-चांदी के झूले पर विराजमान होंगे. वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी जी महाराज के मंदिर में हिंडोला महोत्सव की धूम है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा, जिसमें वे देश-दुनिया को संबोधित करेंगे. उन्होंने तूतीकोरिन एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन भी किया. दिल्ली की हवा पिछले एक दशक में जुलाई में सबसे स्वच्छ दर्ज की गई है, जहां प्रदूषण का स्तर घटा है और AQI 100 के नीचे रहा.