दिल्ली में यमुना का जलस्तर घटने से लोगों को राहत मिली है । गुजरात और राजस्थान में भी भारी बारिश के आसार हैं। कुल्लू में आपदा प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से 150 क्विंटल से अधिक राशन गिराया गया। हरियाणा के चरखी दादरी में बाढ़ जैसे हालात हैं। पंजाब में बाढ़ से 20 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, 4 लाख लोग बेघर हुए हैं और 2 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है । बाढ़ प्रभावित पंजाब और जम्मू में घुसपैठ का खतरा है, जिसके बाद बीएसएफ अलर्ट पर है.