देश के कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली-एनसीआर, वाराणसी, तिरुपति, उज्जैन, पटना, मुजफ्फरपुर और रोहतास समेत कई शहरों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात हैं. रोहतास में एसडीआरएफ ने मेडिकल कॉलेज में फंसे डॉक्टरों और मरीजों का रेस्क्यू किया. मोतिहारी जिला टापू में तब्दील हो गया है. वहीं, दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियां तेज हैं, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना घाटों का निरीक्षण किया.