जम्मू-कश्मीर के बारामूला और गुलमर्ग में भारी बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिल गए हैं, वहीं उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है. देश भर में क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर हैं, मुंबई से लेकर मनाली तक बाजारों में रौनक है. इस बीच, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में सीएम मोहन यादव के साथ पूजा-अर्चना की. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में स्कूली छात्रों और स्थानीय लोगों से संवाद किया. सबरीमाला मंदिर के लिए भगवान अय्यप्पा की स्वर्ण पोशाक यात्रा भी शुरू हो गई है.