scorecardresearch

Prayagraj Magh Mela 2026: संगम नगरी में माघ मेला का अलौकिक रंग, साधु-संतों ने निकाली भव्य शोभा यात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में आस्था के कई रंग देखने को मिल रहे हैं, जहां एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इसी मेले में एक 'हाईटेक बाबा' अपनी महंगी डिफेंडर कार से पहुंचने पर चर्चा का केंद्र बन गए हैं। मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी दौरा किया। दूसरी ओर, सोमनाथ में एक बड़े आयोजन की तैयारी चल रही है, जिसमें 72 घंटे का ओम जाप और 3000 ड्रोन से एक भव्य शो का प्रदर्शन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के भी शामिल होने की सूचना है। वहीं, उत्तर भारत के कई हिस्से भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में हैं, जिससे कश्मीर से लेकर दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक जनजीवन और यातायात प्रभावित हुआ है।