केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी हाइड्रोजन कार से संसद भवन पहुंचे और क्लीन एनर्जी का संदेश दिया. वहीं वाराणसी में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने देश की पहली हाइड्रोजन वाटर टैक्सी का शुभारंभ किया जो नमो घाट से रविदास घाट तक चलेगी. दिल्ली में CJI सूर्यकांत ने वकीलों और जजों के बीच आयोजित क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया. इसके अलावा इटली के उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी ने दिल्ली में अतिथियों को भोजन परोसा और सुपरस्टार रजनीकांत के 75वें जन्मदिन पर मदुरै में उनके फैन ने मंदिर बनवाया.