अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है। यात्रा का आज बाईसवां दिन है। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में भक्त पहलगाम और बालटाल पहुंच रहे हैं। अब तक 3,70,000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं। 5,00,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है। बूढ़ा अमरनाथ की यात्रा 28 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को संपन्न होगी। देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.