देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और भूस्खलन का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट है, जहां राहत सुरक्षा बल तैनात हैं. चमोली में बारिश और लैंडस्लाइड से रास्ते बाधित हुए हैं, और नदियां उफान पर हैं. जम्मू-कश्मीर में बाढ़, बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, और रेस्क्यू टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हैं. मौसम विभाग के अनुसार, देश के नॉर्थ वेस्ट हिस्से में अगस्त के महीने में साल 2001 के बाद सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. इस बीच, प्रधानमंत्री ने चीन में एससीओ रिसेप्शन में हिस्सा लिया और द्विपक्षीय वार्ता में सीमा पर शांति और स्थिरता की बात कही. चीन के राष्ट्रपति ने भारत के साथ रिश्तों को अहम बताया और कहा कि "हाथी और ड्रैगन का साथ जरूरी" है. देश भर में राधाष्टमी और गणेश उत्सव भी धूमधाम से मनाया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालु भक्ति में लीन हैं.