scorecardresearch

Top News: सावन के अंतिम सोमवार से पहले शिवभक्तों का उमड़ा जनसैलाब, देखें आज की बड़ी और अहम खबरें

देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. दिल्ली में यमुना नदी चेतावनी के स्तर को पार कर गई है, जबकि उत्तर प्रदेश के भदोही, प्रयागराज और वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, असम और पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में भी बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. भूस्खलन और जलभराव के कारण कई सड़कें बाधित हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. इस बीच, सावन के अंतिम सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़िये अपने इलाकों की ओर जा रहे हैं. मोरादाबाद में कांवड़ियों का शानदार स्वागत किया गया और मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं. एक शिव भक्त ने कहा, 'हरकण कण में समायी सत्यम शिवम ऊहेम वे सुन्दर तम हरदम बोला शिवम बम बम बम' देवघर में एक सांसद ने 105 किलोमीटर की पैदल कांवड़ यात्रा की और बैजनाथ धाम मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने की बात कही. नागपुर में गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां मिट्टी से गणपति की भव्य मूर्तियां बनाई जा रही हैं.