scorecardresearch

Top News: देशभर में बाढ़ का कहर, गंगा-यमुना उफान पर, देखें आज की बड़ी खबरें

प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजापुर और गंगानगर जैसे इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रयागराज के छोटा बघाड़ा इलाके से एक मार्मिक तस्वीर सामने आई है, जहां माता-पिता ने नवजात बच्चों की जान बचाने के लिए बाढ़ के पानी में उतरकर संघर्ष किया. यह वीडियो वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश के भदोही, वाराणसी और चंदौली में भी गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु से ऊपर है. दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर भी चेतावनी के स्तर को पार कर गया है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, केरल, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, सावन के अंतिम सोमवार को कई शुभ योग बन रहे हैं, जिसके चलते शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे हैं. नागपुर में गणेशोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं, जहां मिट्टी से गणपति की भव्य मूर्तियां बनाई जा रही हैं.