scorecardresearch

Top News Today: देशभर में बाढ़ का कहर, कई राज्यों में जनजीवन अस्त-व्यस्त, देखें आज की बड़ी खबरें

राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन प्रभावित हुआ है. कई नदियां उफान पर हैं और निचले इलाके पानी में डूब गए हैं. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. पार्वती बांध और कोटा बैराज जैसे कई बांधों से पानी छोड़ा गया है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ा है. भूस्खलन के कारण कई राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं, जिससे यातायात बाधित हुआ है. इस बीच, प्रधानमंत्री ने वाराणसी का दौरा किया और 22,000 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.