आज की बड़ी खबरों में, टीम इंडिया ने टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. वहीं, इसरो ने भारतीय नौसेना के लिए देश के सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया है, जो हिंद महासागर क्षेत्र में नौसेना की संचार क्षमताओं को अभूतपूर्व मजबूती देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारे का दौरा कर मत्था टेका और अरदास की. यह सैटेलाइट ‘नेवी के जहाज, पनडुब्बियों और विमान के बीच तालमेल बिठाने में मदद करेगा’. इसके अलावा, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्तराखंड के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. कार्तिक एकादशी के मौके पर पुष्कर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में आस्था का सैलाब उमड़ा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में नाव हादसे के पीड़ितों से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया है.