सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से जीत ली, जिसमें अभिषेक शर्मा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुने गए. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, जिससे देश में कुल वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 164 हो गई है. अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि 'मंदिर के निर्माण में लोहे का प्रयोग नहीं किया गया है, बल्कि पत्थरों को तांबे से जोड़ा गया है'. इसके अलावा, बाबा बागेश्वर की सनातन एकता यात्रा में क्रिकेटर शिखर धवन और द ग्रेट खली जैसी हस्तियां भी शामिल हुईं.