scorecardresearch

Top News: 79वां Independence Day पर PM Modi के बड़े ऐलान और देश में जश्न, देखें आज की बड़ी खबरें

भारत ने 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया, इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये की 'प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना' की घोषणा की. साथ ही, दिवाली से नए जीएसटी सुधार और दरों में कटौती का ऐलान किया गया. राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती देने के लिए 2035 तक 'सुदर्शन चक्र मिशन' की भी शुरुआत की गई. देश के विभिन्न हिस्सों में भी जश्न का माहौल रहा; वाराणसी में काशी विश्वनाथ का तिरंगे से श्रृंगार हुआ और गुजरात के सलंगपुर में हनुमान मंदिर सजाया गया. वहीं, छत्तीसगढ़ के बस्तर में 78 साल बाद 29 गांवों में पहली बार तिरंगा फहराया गया. सिक्किम सरकार ने बुजुर्गों की देखभाल करने वालों के लिए 'श्रवण कुमार पुरस्कार योजना' शुरू की है. इसके अलावा, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां भी मथुरा-वृंदावन में जोरों पर हैं. अभिनेता अनुपम खेर ने सतीश कौशिक की याद में स्कॉलरशिप की घोषणा की है और फुटबॉलर लियोनेल मेसी 2025 में भारत दौरे पर आएंगे.