scorecardresearch

China में SCO Summit, मोदी-जिनपिंग की हुई मुलाकात, देखें आज की बड़ी खबरें

राधाष्टमी के अवसर पर बरसाना में श्री राधा रानी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया. राधा रानी के प्राकट्य उत्सव पर 1111 क्विंटल दूध, दही और 2121 क्विंटल घी, शहद से अभिषेक किया गया. देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने दर्शन कर राधे-राधे के जयकारों से ब्रज मंडल को गुंजायमान कर दिया. गणपति उत्सव का पांचवां दिन भी धूमधाम से मनाया गया. मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, सीएम पटेल और सीएम फडणवीस जैसे कई नेताओं ने गणेशोत्सव में हिस्सा लिया. बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने भी बाप्पा की पूजा की. रक्षा के मोर्चे पर भारत के लिए शानदार खबर है. तेजस मार्क 1ए जेट विमान की डिलीवरी जल्द होगी. अगले महीने दो तेजस मार्क 1ए की आपूर्ति संभव है. इससे भारतीय वायुसेना की ताकत बढ़ेगी और स्वदेशी एयरोस्पेस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. यह स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक चौथी पीढ़ी का फाइटर जेट है. एससीओ समिट में प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग की मुलाकात हुई. द्विपक्षीय वार्ता में बॉर्डर मैनेजमेंट और मानसरोवर यात्रा सहित कई मुद्दों पर सहमति बनी. प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में सेना की तारीफ की और 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश दिया, कहा "गर्व से कहो ये स्वदेशी है." फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल अभियान देश भर में आयोजित किया गया, जिसमें कई नेताओं और अभिनेताओं ने हिस्सा लिया. जनजातीय भाषाओं को समझने के लिए देश का पहला एआई ट्राइबल लैंग्वेज ट्रांसलेटर 'ईडी वाणी' का बीटा वर्जन लॉन्च करने की तैयारी है.