उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए 25 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं, बद्रीनाथ और केदारनाथ जैसे धामों में हज़ारों श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि भारत ने जीनोम परिवर्तित चावल की दो किस्में विकसित की हैं. कई राज्यों में आंधी-तूफान का रेड अलर्ट जारी किया गया है, और पाकिस्तान द्वारा सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन ग्यारहवें दिन भी जारी रहा.