जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र के कई इलाकों में आसमानी आफत जारी है. कठुआ और किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही हुई, जहां सेना और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव कार्य किया. सेना ने किश्तवाड़ में टूटे पुल को थोड़े ही समय में फिर से तैयार कर कनेक्टिविटी बहाल की. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर और मंडी में भारी बारिश से नेशनल हाईवे प्रभावित हुए, जबकि महाराष्ट्र के नांदेड़, जूनागढ़ और वाशिम में बाढ़ से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.