राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. कई नदियां उफान पर हैं, जिनमें पार्वती, यमुना और गंगा शामिल हैं. ग्वालियर के अलापुर बांध, धौलपुर के पार्वती बांध और कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद निचले इलाकों में जलस्तर बढ़ गया है. प्रयागराज, कानपुर, पुणे और औरैया जैसे शहरों में जलभराव की स्थिति है, जबकि आगरा में 38 गांव जलमग्न हो गए हैं. सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें 'मिशन जिंदगी' के तहत बचाव अभियान चला रही हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप लगाए गए हैं और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है.