देशभर में मानसून का असर दिख रहा है, कई राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात हैं. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 24 घंटे के प्रतिबंध के बाद फिर से शुरू हो गई है. गढ़वाल डिवीज़न के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने जानकारी दी कि "यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले जिलों के डीएम को अपने अपने जिलों में मौसम की स्थिति के आधार पर वाहन को रोकने के भी निर्देश" दिए गए हैं. भारत 52 मिलिट्री सैटेलाइट लॉन्च करने की तैयारी में है, जिससे दुश्मन के ठिकानों पर नजर रखी जा सकेगी.