देश के कई राज्य भारी बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. दिल्ली में यमुना का जलस्तर चेतावनी के निशान पर पहुँच गया है, जबकि मुंबई, झांसी और मध्य प्रदेश के सागर में जलभराव से परेशानी बढ़ी है. हिमाचल के चंबा में भूस्खलन से मार्ग बंद हो गया है. पंजाब के मोगा में दो युवाओं ने अपनी पीठ पर बच्चों को सैलाब पार कराकर मिसाल कायम की. इन चुनौतियों के बीच, अमरनाथ यात्रा जारी है, जहाँ अब तक लगभग चार लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.