भारत-पाकिस्तान के बीच शाम 5 बजे सीजफायर लागू हो गया है, जिसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय ने की और कहा कि पाकिस्तान के दावे "पूरी तरह झूठ और मनगढंत" हैं. इससे पहले 'ऑपरेशन सिन्दूर' में मसूद अजहर के भाई रौफ अज़हर और युसूफ अज़हर समेत कई आतंकी ढेर हुए, वहीं सीमा पर ड्रोन घटनाएं और भारत की जवाबी कार्रवाई जारी रही. दोनों देशों के डीजीएमओ 12 मई को फिर बात करेंगे, जबकि पठानकोट और अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराए गए और भारत ने चुनाव का पानी पाकिस्तान की ओर छोड़ा.