रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली पहुंचे हैं, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता की. इस दौरान रक्षा, ऊर्जा और व्यापार समझौतों पर चर्चा हुई और राष्ट्रपति पुतिन ने महात्मा गांधी की समाधि राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की. दूसरी ओर, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम आदमी को राहत देते हुए रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती कर इसे 5.25% कर दिया है, जिससे होम और कार लोन की ईएमआई कम होने की उम्मीद है. मनोरंजन जगत में, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका रनटाइम 3 घंटे 34 मिनट है.