नेशनल स्पेस डे पर भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए. प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जल्द ही गगनयान की उड़ान भरेगा और आने वाले समय में स्पेस स्टेशन भी बनाएगा. उन्होंने शिवांशु शुक्ला के देश का गौरव बढ़ाने का भी उल्लेख किया. इसरो प्रमुख वी नारायण ने 23 अगस्त 2023 को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग को ऐतिहासिक बताया. वहीं, भक्तों के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध भक्ति स्थल खाटूश्यामजी और सालासर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू हुई है. यह सेवा दिल्ली से 700 किलोमीटर की यात्रा 6 घंटे में पूरी करेगी. देश के कई हिस्सों में गणेश उत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं, जहां कारीगर गणपति की प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं.