scorecardresearch

Top News: दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी उमस से राहत, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई इलाकों में सुबह से ही भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. हालांकि, इस बारिश ने कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र और ओडिशा में लगातार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सूरत, अहमदाबाद, नासिक और अनुपपुर जैसे शहरों में सड़कों पर जलजमाव और यातायात बाधित होने की खबरें हैं. अरावली में भीषण बारिश से कई गांव जलमग्न हो गए हैं और उना नदी का जलस्तर बढ़ गया है. हीराकुंड और बरगी बांध का जलस्तर भी बढ़ा है, जिससे पानी छोड़ा गया है.