हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है और स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते 15 साल पुराने पेट्रोल और 10 साल पुराने डीजल वाहनों को ईंधन नहीं मिलेगा। विदेश मंत्री ने अमेरिका की धरती से आतंकवाद पर सख्त संदेश देते हुए कहा कि हमला पर्यटन के खिलाफ़ है; भारतीय नौसेना को आज रूस से नया युद्धपोत मिलेगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे।