दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. राजस्थान के बूंदी और धौलपुर में चंबल नदी उफान पर है, जिससे कई गांवों का संपर्क टूट गया. लखनऊ, गुवाहाटी और गुरुग्राम में भी जलभराव की स्थिति है. वहीं, आज से वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं से जुड़े कई नियमों में बदलाव हुआ है.