भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया है. इस ऐतिहासिक जीत की नायक रहीं दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने टीम को बधाई देते हुए कहा, 'यह जीत ना केवल एक खेल उपलब्धि है बल्कि महिलाओं की शक्ति है'. दीप्ति शर्मा को उनके हरफनमौला प्रदर्शन (58 रन और 5 विकेट) के लिए 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' चुना गया, जबकि शेफाली वर्मा को 87 रन की विस्फोटक पारी और दो विकेट के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला. बीसीसीआई ने इस शानदार जीत के लिए टीम, कोच और सहयोगी स्टाफ को 51 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने टीम इंडिया को इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर बधाई दी है.