scorecardresearch

Top News: देशभर में हरियाली तीज पर देखने को मिली खास रौनक, देखें आज की बड़ी और अहम खबरें

हरियाली तीज का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया. जयपुर में तीज माता की शाही सवारी निकली, जिसमें राजस्थान की लोक संस्कृति की झलक दिखी. धौलपुर में बेटियों ने 10,000 पौधों के साथ कांवड़ यात्रा निकाली. सुहागिनों ने अखंड सुहाग के लिए शिव पार्वती की पूजा की. सावन के तीसरे सोमवार पर देशभर के शिवालयों में जलाभिषेक हुआ. काशी, उज्जैन और देवघर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. मुजफ्फरपुर में 331 फीट की महाकांवड़ लेकर कांवड़िए बाबा गरीबनाथ धाम पहुंचे. झांसी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधों के साथ अनोखी कांवड़ यात्रा निकाली गई. वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में हिंडोला महोत्सव की रौनक दिखी. अयोध्या में मणि पर्वत पर झूलोत्सव का दिव्य आयोजन हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के अरियालूर में गंगाईकोंडा चुलपुरा मंदिर में पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना की.