प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। मुंबई के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जिसमें नवी मुंबई एयरपोर्ट के पहले चरण का शुभारंभ शामिल है। यह एयरपोर्ट 19,647 करोड़ रुपये की लागत से बना है और 1160 एकड़ में फैला है। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ने मुंबई मेट्रो की लाइन थ्री का भी उद्घाटन किया, जो आचार्य अत्रे चौक और वर्ली को कफ परेड से जोड़ेगी। यह लाइन 33.5 किलोमीटर लंबी है और इससे 2 घंटे का सफर 1 घंटे में पूरा होगा.