scorecardresearch

Top 25 News: ताजा बर्फबारी के बाद गुलजार हुआ कश्मीर... सैलानियों का लगा तांता, 5 मिनट में देखिए देश-दुनिया की 25 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल में भारतीय सेना की रोमियो फोर्स -7 डिग्री सेल्सियस तापमान और भारी बर्फबारी के बीच एंटी-टेरर ऑपरेशन चला रही है. 13,000 फीट की ऊंचाई पर जवान दुर्गम इलाकों में सरहद की सुरक्षा में तैनात हैं. वहीं, दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड के लिए सशस्त्र बलों और भारतीय नौसेना के जवानों ने कड़ा अभ्यास किया. घाटी में ताजा बर्फबारी से पर्यटन में उछाल आया है, विशेषकर श्रीनगर की डल झील और भद्रवाह में सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है.