भारतीय नौसेना ने अपने सबसे आधुनिक जंगी जहाज को कमीशन किया है. इस युद्धपोत का निर्माण रूस में भारतीय विशेषज्ञों की निगरानी में किया गया है. यह जंगी जहाज मिसाइलों से लैस है और राडार की पकड़ से बाहर है. इसे अरब सागर और हिंद महासागर में तैनात किया जाएगा, जहां यह पाकिस्तानी सीमा की निगरानी करेगा. इस युद्धपोत के संचालन और तकनीकी प्रणाली के लिए 200 से अधिक भारतीय नौसैनिकों को रूस में प्रशिक्षण दिया गया है. यह जहाज 55 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से चल सकता है और समुद्र के भीतर से लेकर हवा तक हमला करने में सक्षम है.