पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेट्रो सेवा का शुभारंभ करेंगे. पहले चरण में रेड लाइन के तीन स्टेशन तैयार हैं. यह लगभग नौ किलोमीटर की दूरी तय करेगी और यातायात समस्या को कम करेगी. अयोध्या में 19 अक्टूबर को 26 लाख से अधिक दीये जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. शरद पूर्णिमा का पर्व भी आज मनाया जा रहा है, जिसमें माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है.