भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अपना पहला आईसीसी टी20 विश्व कप खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस शानदार जीत में दीप्ति शर्मा 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' और शेफाली वर्मा 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहीं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम को बधाई देते हुए कहा, 'हमारी बेटियों ने विश्व कप जीतकर देश का मस्तक ऊंचा कर दिया है.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई नेताओं और मशहूर हस्तियों ने टीम को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई दी.