भारतीय नौसेना की ताकत में आज बड़ा इजाफा हुआ है. 80% स्वदेशी तकनीक से तैयार वॉरशिप आईएनएस निस्तार नौसेना के बेड़े में शामिल हो गया है. यह पनडुब्बी सुरक्षा क्षमता को मजबूत करेगा और आपात स्थिति में राहत व बचाव कार्य में मददगार होगा. आईएनएस निस्तार 60 दिन तक समंदर में ऑपरेशन कर सकता है और इसमें 200 से ज्यादा नौसैनिक तैनात रह सकते हैं. भारत ने ओडिशा के चांदीपुर रेंज में अग्नि वॅन और पृथ्वी टू मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.