क्रिकेट के मैदान से भारत के लिए दोहरी खुशखबरी आई है। धर्मशाला में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। वहीं, अंडर-19 एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान को 90 रनों से करारी शिकस्त दी है। सीनियर टीम की जीत में अभिषेक शर्मा ने 35 रनों की पारी खेली, जबकि अंडर-19 मैच में एरॉन जॉर्ज ने 85 रन बनाए। दुनियाभर में क्रिसमस की तैयारियां भी ज़ोरों पर हैं, जिसके तहत कोसोवो में चैरिटी मैराथन और लंदन में साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसके अलावा, एक ऑस्ट्रेलियाई महिला एथलीट ने अंटार्कटिक आइस मैराथन जीतने वाली पहली महिला बनकर इतिहास रच दिया है। वहीं, तमिलनाडु के ऊटी में तापमान शून्य डिग्री से नीचे गिरने से ठंड बढ़ गई है।