scorecardresearch

कुश्ती में भारत की गोल्डन हैट्रिक, साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड मेडल

अब रेसलिंग मुकाबलों में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है.साक्षी मलिक ने वूमेन्स 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को बाय फॉल (By Fall) के जरिए 4-4 से मात दी. साक्षी मलिक एक समय 4-0 से पीछे चल रही थीं लेकिन एक ही दांव में उन्होंने कनाडाई खिलाड़ी को चित कर दिया. बजरंग पूनिया ने भी भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया है. पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो भारवर्ग के फाइनल में बजरंग पूनिया ने कनाडा के एल. मैकलीन को 9-2 मात दी. वहीं अंशु मलिक सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं. जबकि दिव्या काकरान और मोहित ग्रेवाल ब्रॉन्ज हासिल करने में सफल रहे. रेसलिंग में मिले इन छह मेडल्स की बदौलत भारत के कुल पदकों की संख्या अब 26 हो चुकी है जिसमें 9 गोल्ड शामिल हैं.

Now Indian players have been seen in wrestling matches. Sakshi Malik defeated Ana Godinez Gonzalez of Canada 4-4 in the final of the women's 62 kg weight category through by-fall. Sakshi Malik was at one point trailing 4-0 but in a single bet she knocked out the Canadian player. Bajrang Punia has also won gold medal for India. In the men's freestyle 65 kg final, Bajrang Punia defeated Canada's L. Defeated McLean 9-2. At the same time, Anshu Malik managed to win the silver medal. While Divya Kakran and Mohit Grewal managed to get the bronze. Due to these six medals received in wrestling, India's total number of medals has now increased to 26, which includes 9 gold.