scorecardresearch

भारत का पाक को सख्त संदेश: आतंकी गतिविधि युद्ध की कार्रवाई मानी जाएगी

पाकिस्तान द्वारा जम्मू में संघर्ष विराम के उल्लंघन और सोशल मीडिया पर उमर अब्दुल्ला द्वारा इस पर हैरानी जताए जाने के बाद भारत सरकार ने कड़ा संदेश जारी किया है कि पाकिस्तान की किसी भी आतंकवादी गतिविधि को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा, जिसके तहत भारत ने पहली बार हाईटेक हथियारों का इस्तेमाल करते हुए बिना सेना की तैनाती बढ़ाए लक्ष्य हासिल किया. प्रधानमंत्री आवास पर रक्षा मंत्री, तीनों सेनाध्यक्षों और एनएसए की मौजूदगी में आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए उच्च स्तरीय बैठकें हुईं, और केंद्रीय गृह सचिव ने पाकिस्तान सीमा से सटे राज्यों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतर्कता बनाए रखने व सिविल डिफेंस प्रणाली चालू रखने पर ज़ोर दिया. इसी क्रम में, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा, "देश एकजुट है, धर्म से देश को बांटा नहीं जा सकता," जबकि देशभर में सेना के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.