आज शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें चंद्रमा की पूजा और माँ कोजागरी लक्ष्मी की उपासना की जा रही है. माना जाता है कि इस दिन चंद्रमा की किरणें वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा कम करती हैं और माँ लक्ष्मी पृथ्वी पर आकर भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. इस अवसर पर धन, सुख और समृद्धि के लिए विशेष पूजा अर्चना की जा रही है. भारतीय नौसेना में आज आईएनएस एंड्रोथ औपचारिक रूप से शामिल हो गया है, जिससे पनडुब्बी रोधी और तटीय निगरानी मजबूत होगी तथा हिंद महासागरों में भारत की ताकत बढ़ेगी.