scorecardresearch

Top News: लालबाग के राजा के खजाने में आया करोड़ों का चढ़ावा, देखें देश-दुनिया की बड़ी खबरें

मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा की 92 साल पुरानी नीलामी परंपरा ने इस बार भी भक्तों को आकर्षित किया. बप्पा के आभूषणों की नीलामी में ₹1.65 करोड़ की कमाई हुई, जिसमें हीरे जड़ा मुकुट, सोने के हाथ, गदा और वाहन मोशक शामिल थे. लालबाग मंडल ने घोषणा की कि यह राशि समाजसेवा और चैरिटी में खर्च की जाएगी.