भारतीय नौसेना को स्वदेशी ताकत का बूस्टर डोस मिला। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह विशाखापट्टनम में कमिशनिंग सेरेमनी में शामिल हुए। ईस्टर्न नेवल कमांड में एक साथ दो युद्धपोतों को कमिशन किया गया। राजनाथ सिंह ने कहा कि दोनों युद्धपोत देश की आत्मिकता के प्रतीक हैं और दुश्मनों से देश की हिफाजत करने में पूरी तरह सक्षम हैं। 6700 टन वजन के इन युद्धपोतों में दुश्मन के रडार से बच निकलने की खूबी है और ये डीजल व गैस से चलेंगे.