scorecardresearch

Top News Today: भगवान जगन्नाथ की बाहुड़ा यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, देखें आज की बड़ी खबरें

पुरी में भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा में लाखों भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नौ दिनों तक मौसी गोंडीचा के घर विश्राम करने के बाद अपने धाम के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. बाहुड़ा यात्रा के दौरान पूरे रास्ते कीर्तन और पुष्प वर्षा होगी. पारंपरिक ओडर संगीत के साथ कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे. इस धार्मिक उत्सव में देश-दुनिया से लाखों की संख्या में जगन्नाथ के भक्त पहुंच रहे हैं. रथों की औपचारिक सफाई के बाद उनमें घोड़े जोड़े जाएंगे, जिसके बाद रथ खींचने का काम शुरू होगा. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं होगी. आदम मंडप में भक्तों ने महाप्रभु के अंतिम दर्शन किए. मान्यता है कि रथ खींचने से सारे पाप धुल जाते हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए एआई कैमरे लगाए गए हैं. इसके साथ ही अमरनाथ यात्रा का तीसरा दिन है, जहां पहलगाम के नोनवान बेस कैंप से 7000 भक्तों का चौथा जत्था पवित्र गुफा के दर्शन के लिए रवाना हुआ.