पुरी के गुंडीचा मंदिर से भगवान जगन्नाथ आज अपनी मौसी के घर से अपने मंदिर के लिए रवाना होंगे. भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ भगवान नौ दिनों के लिए गुंडीचा मंदिर में ठहरे थे. शाम 4:00 बजे भगवान जगन्नाथ अपने धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. बहुड़ा यात्रा में रात भर कीर्तन और पुष्प वर्षा होगी. पारंपरिक उड़िया संगीत के साथ कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे. इस धार्मिक उत्सव में देश-दुनिया से लाखों की संख्या में भक्त पहुंचे हैं. रथों की औपचारिक सफाई के बाद रथों में घोड़े जोड़े जाएंगे, जिसके बाद रथ खींचने का काम शुरू होगा. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.