scorecardresearch

GNT Express: पुरी में जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा, उमड़ा आस्था का सैलाब... देखें अन्य बड़ी खबरें

भगवान जगन्नाथ आज अपनी मौसी गुंडीचा के घर से अपने मंदिर के लिए प्रस्थान कर रहे हैं. प्रभु जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नौ दिनों के लिए गुंडीचा मंदिर में ठहरे थे. भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दिन से मौसी के घर विश्राम कर रहे थे. मौसी गुंडीचा के घर सुंदराचल से शाम 4:00 बजे भगवान जगन्नाथ अपने धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. बहुड़ा यात्रा में पूरे रास्ते कीर्तन होंगे और पुष्प वर्षा होगी. बहुड़ा यात्रा के दौरान पारंपरिक ओडर संगीत के साथ कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे. इस धार्मिक उत्सव में आस्था और भक्ति का सैलाब दिख रहा है. धार्मिक उत्सव में देश दुनिया से लाखों की संख्या में जगन्नाथ भक्त पहुंचे हैं.