scorecardresearch

ओडिशा के पुरी में आज से Jagannath Rath Yatra का हो रहा है शुभारंभ, 1 जुलाई से 12 जुलाई तक चलेगा कार्यक्रम

Jagannath Rath Yatra 2022: ओडिशा के पुरी में आज से जगन्नाथ रथ यात्रा का शुभारंभ हो रहा है. जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए पुरी में बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. रथ यात्रा का कार्यक्रम 1 जुलाई से शुरू होकर 12 जुलाई तक चलेगा. रथ यात्रा में हर साल आषाढ़ मास की द्वितीया को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ अपनी मौसी के घर जाते हैं. इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ का रथ नंदीघोष सबसे ऊंचा 45.6 फीट का, उसके बाद बलरामजी का रथ तालध्वज 45 फीट का और बहन सुभद्रा का रथ दर्पदलन 44.6 फीट का होता है.

Jagannath Rath Yatra is starting from today in Puri, Odisha. Large scale preparations have been made in Puri for Jagannath Rath Yatra. The program of Rath Yatra will start from July 1 and will continue till July 12.