देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का असर दिख रहा है। पुंछ में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। यहां एसडीआरएफ ने प्लास्टर नदी के किनारे बाढ़ में फंसे छह परिवारों के पचास लोगों को सुरक्षित निकाला। राजौरी के कालाकोट में भूस्खलन से मकान क्षतिग्रस्त हुए और सड़कें अवरुद्ध हो गईं। राजौरी में सेना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में 'मिशन जिंदगी' चलाया और हेलिकॉप्टर की मदद से एक बच्चे को बचाया.