scorecardresearch

Gyanvapi case में अब 26 मई को आएगा फैसला, मुस्लिम पक्ष ने 1936 के केस का दिया हवाला

ज्ञानवापी केस में वाराणसी की जिला कोर्ट 26 मई को अगली सुनवाई करेगा. जिला जज ने साफ कर दिया है कि 26 मई को केस की मेंटेनेबिलिटी यानी 7-11 पर सबसे पहले सुनवाई होगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों से ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट पर एक हफ्ते में आपत्तियां दाखिल करने को भी कहा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले से जुड़ीं सभी याचिकाओं को सेशन कोर्ट से जिला अदालत में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. सोमवार को जिला जज ने दोनों पक्षों को 45 मिनट तक सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. देखें देश दुनिया की बड़ी खबरें.

In the Gyanvapi case, the district court of Varanasi will next hear on May 26. The court has also asked both parties to file objections to Gyanvapi's survey report within a week. The Supreme Court had ordered to transfer of all the petitions related to the Gyanvapi case from the sessions court to the district court. Watch the video to know more.