scorecardresearch

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद केस में बड़ा आदेश, 19 अप्रैल को कोर्ट से नियुक्त कमिश्नर करेंगे मुआयना

Kashi Vishwanath-Gyanvapi Mosque Case: काशी विश्वनाथ - ज्ञानवापी मस्जिद केस को लेकर वाराणसी कोर्ट का बड़ा आदेश देते हुए परिसर के मुआयने के लिए कमिश्नर नियुक्त किया है. नियुक्त कमिश्नर 19 अप्रैल को मंदिर-मस्जिद परिसर का दौरा करेंगे. परिसर की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. कमिश्नर के दौरे के दौरान सुरक्षाबलों को तैनात करने का आदेश दिया गया है. किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए कोर्ट ने ये कदम उठाया है. बता दें कि सितंबर 2020 में याचिकाकर्ताओं ने परिसर के निरीक्षण, रडार अध्ययन और वीडियोग्राफी के लिए कोर्ट से आदेश मांगा था. देखें देश-दुनिया की बडी़ खबरें .

In connection with the Kashi Vishwanath-Gyanvapi Masjid case, the Varanasi court has appointed a commissioner to inspect the premises. The appointed commissioner will visit the temple-mosque complex on April 19. Watch the video to know more.