अयोध्या में दीपोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं। इस बार 26 लाख दीयों से अयोध्या को रोशन किया जाएगा। राम की पैड़ी पर साफ-सफाई का काम युद्धस्तर पर जारी है। 1100 ड्रोन की मदद से प्रभु श्रीराम से जुड़ी कथाओं का प्रदर्शन होगा। अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 25 नवंबर को ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से 10,000 मेहमानों को निमंत्रण भेजा जा रहा है। चार धाम यात्रा में अब तक 47 लाख भक्तों ने दर्शन किए हैं.